मुंगेर
आगामी पूजा उत्सव के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे ने विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। इन विशेष ट्रेनों के जरिए कुल 1,48,288 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधाजनक और कुशल यात्रा का अनुभव होगा।
पूर्व रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि मालदा टाउन से नई दिल्ली, पुणे और सिकंदराबाद के साथ-साथ भागलपुर से नई दिल्ली और हरिद्वार के बीच पांच विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों के माध्यम से यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा किया जाएगा और त्योहारों के दौरान यात्रियों को परेशानी से बचाया जाएगा।
नई दिल्ली और पुणे की ओर स्पेशल ट्रेनें
मालदा टाउन-नई दिल्ली स्पेशल (03413) 8 सितंबर से 28 नवंबर 2024 तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को चलेगी। इस ट्रेन के परिचालन से 43,776 अतिरिक्त बर्थ उत्पन्न होंगी। वहीं, मालदा टाउन-पुणे स्पेशल (03425) 4 अक्टूबर से 29 नवंबर 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी, जिससे 12,672 बर्थ उपलब्ध होंगी।
सिकंदराबाद और हरिद्वार के लिए भी खास इंतजाम
मालदा टाउन-सिकंदराबाद स्पेशल (03430) 1 अक्टूबर से 26 नवंबर 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। इस ट्रेन के चलने से 15,246 अतिरिक्त बर्थ उत्पन्न होंगी। इसके अलावा, भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल (03483) और भागलपुर-हरिद्वार स्पेशल (03423) भी विशेष रूप से शुरू की गई हैं, जिनसे क्रमशः 57,600 और 18,944 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगी।
कौशिक मित्रा ने बताया कि इन विशेष ट्रेनों के माध्यम से पूर्वी रेलवे के विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों को ठहरने की सुविधा भी मिलेगी। इन ट्रेनों की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से की जा सकती है।
पूजा के इस सीजन में ये विशेष ट्रेनें न केवल यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव कराएंगी, बल्कि पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी प्रोत्साहित करेंगी।