स्वच्छता सर्वेक्षण मिशन के ब्रांड एंबेसडर
नगर निगम ने जताया भरोसा, युवाओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने की जिम्मेदारी सौंपी

मुंगेर। अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी एवं समाजसेवी हरिमोहन सिंह को मुंगेर नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण मिशन का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। नगर निगम उपनगर आयुक्त हेमंत कुमार, सिटी मैनेजर मोहम्मद गुलाम और महापौर कुमकुम देवी ने उनकी कार्यकुशलता और युवाओं में मजबूत पकड़ को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी। हरिमोहन सिंह को स्वच्छता अभियान का प्रचार-प्रसार कर आमजन को जागरूक बनाने का दायित्व मिला है।

खेल और समाजसेवा में अहम योगदान
हरिमोहन सिंह खेल जगत में एक प्रतिष्ठित नाम हैं। वह महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, झारखंड, उत्तराखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और दिल्ली सहित कई राज्यों में आयोजित राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में बिहार टीम के कोच, मैनेजर, तकनीकी रेफरी और ऑफिशियल के रूप में योगदान दे चुके हैं। हाल ही में वह नई दिल्ली में 13 से 19 जनवरी 2025 तक आयोजित खो-खो वर्ल्ड कप में मैनेजमेंट कमिटी के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के तौर पर भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं।

चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर भी रह चुके हैं हरिमोहन
इससे पहले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी हरिमोहन सिंह को चुनाव आयोग द्वारा मुंगेर जिला पीडब्ल्यूडी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। उन्होंने चुनावी जागरूकता अभियान में भी सक्रिय भागीदारी निभाई थी।

खेल प्रमोशन में भी सक्रिय भूमिका
हरिमोहन सिंह न केवल एक खिलाड़ी हैं, बल्कि खेलों के प्रमोशन में भी उनकी अहम भूमिका रही है। वह मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हैं और जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के संस्थापक भी हैं। हाल ही में पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 25वीं बिहार स्टेट स्पेशल ओलंपिक्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 और 25वीं बिहार स्टेट पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में उन्हें टेक्निकल रेफरी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

स्वच्छता मिशन में शत-प्रतिशत योगदान का संकल्प
स्वच्छता मिशन का ब्रांड एंबेसडर बनने पर हरिमोहन सिंह ने कहा, “यह जिम्मेदारी मेरे लिए गर्व की बात है। मैं शहर और राज्य में स्वच्छता को लेकर लोगों को प्रेरित करूंगा और जागरूकता अभियान में शत-प्रतिशत योगदान दूंगा।”

हरिमोहन सिंह की इस उपलब्धि पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों, खेल प्रेमियों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी है। मुंगेर जिला खो-खो संघ, योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन, हैंडबॉल एसोसिएशन, पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन, कराटे एसोसिएशन, डांस बैटल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ बिहार और जंप रोप एसोसिएशन ऑफ बिहार सहित कई खेल संस्थाओं ने उनके प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *