आईपीएल 2025 : अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़ी पंजाब किंग्स , SRH ने रचा रन चेज़ का इतिहास
18.3 ओवर में 246 रन का पीछा कर हैदराबाद ने दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत, अभिषेक का IPL में भारतीय बल्लेबाज़ों में सर्वोच्च स्कोर
हैदराबाद। आईपीएल 2025 के इतिहास में शनिवार को एक ऐसा पन्ना जुड़ गया, जो लंबे समय तक क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में दर्ज रहेगा। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 246 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य को सिर्फ 18.3 ओवर में चेज़ कर आठ विकेट से जीत हासिल कर ली। इस ऐतिहासिक जीत के नायक रहे युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा, जिन्होंने 55 गेंदों में 141 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
अभिषेक की यह पारी न केवल उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रही, बल्कि यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा आईपीएल में बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी बन गया। इस जीत के साथ SRH ने अपनी चार मैचों की हार की श्रृंखला पर भी विराम लगा दिया।
पंजाब की मजबूत शुरुआत पर पानी फेर गया हैदराबाद का जोश
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 245 रन बना डाले। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों में 82 रनों की पारी खेलते हुए टीम को मजबूती दी, जिसमें 6 छक्के और 6 चौके शामिल थे। ओपनर प्रब्सिमरन सिंह (42) और प्रियंश आर्य (36) ने भी आक्रामक शुरुआत दी। अंतिम ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने मोहम्मद शमी को लगातार चार छक्के जड़कर पंजाब को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
SRH की ओर से हर्षल पटेल ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि ईशान मलिंगा ने दो विकेट चटकाए।
अभिषेक का बल्ला बोला – तूफान की तरह आई पारी
जवाबी पारी में अभिषेक शर्मा की शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज़ देखने को मिला। पहले ही ओवर से उन्होंने पंजाब के गेंदबाज़ों पर दबाव बना दिया। चौथे ओवर में उन्हें दो जीवनदान मिले — एक कैच छूटा, दूसरा नो बॉल पर विकेट मिला — और यहीं से उन्होंने गियर बदलते हुए पूरी पारी को अपने नाम कर लिया।
ट्रैविस हेड (66 रन, 37 गेंद) के साथ मिलकर अभिषेक ने 171 रनों की साझेदारी की, जिसने SRH के लिए जीत की नींव रख दी। अभिषेक ने महज़ 19 गेंदों में अर्धशतक और 40 गेंदों में शतक पूरा किया। उनकी इस पारी में 10 छक्के और 14 चौके शामिल रहे।
शतक के बाद अभिषेक ने जेब से एक सफेद कागज़ निकालकर जश्न मनाया, जिसे लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है।
श्रेयस बोले – “वो किसी और पिच पर बल्लेबाज़ी कर रहा था”
मैच के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, “अभिषेक को रोकना नामुमकिन था। उसने जैसे किसी दूसरी पिच पर बल्लेबाज़ी की। हमारी रणनीतियाँ उसके सामने बेअसर रहीं।”
अंत में किया क्लासेन और किशन ने काम तमाम
17वें ओवर में अभिषेक आउट हुए, लेकिन तब तक SRH को सिर्फ 19 रन चाहिए थे। इसके बाद हेनरिक क्लासेन (21*) और ईशान किशन (9*) ने कोई गलती नहीं की और मैच को 18.3 ओवर में खत्म कर दिया।
रन चेज़ में रचा गया इतिहास
246 रनों का सफल पीछा आईपीएल के इतिहास में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज़ है। इससे पहले सिर्फ एक बार इससे बड़ा लक्ष्य चेज़ हुआ था। अभिषेक की यह पारी भारतीय बल्लेबाज़ों के लिहाज़ से भी ऐतिहासिक रही, और SRH के लिए यह जीत प्लेऑफ़ की उम्मीदों को फिर से जगा गई है।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड
पंजाब किंग्स – 245/6 (श्रेयस अय्यर 82, प्रब्सिमरन 42, हर्षल 4/42)
सनराइजर्स हैदराबाद – 250/2 (अभिषेक शर्मा 141, हेड 66, क्लासेन नाबाद 21)
परिणाम – SRH ने मुकाबला 8 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच – अभिषेक शर्मा