श्रेयस अय्यर को पंजाब ने 26.75 करोड़ में खरीदा
आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी नीलामी में ऋषभ पंत ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 27 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बने। पंत के इस आंकड़े ने श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ दिया, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा।
श्रेयस अय्यर, जो इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब जिताने वाले कप्तान थे, ने अपनी पूर्व टीम से मतभेदों के चलते नीलामी में खुद को उपलब्ध कराया था। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान पंत ने भी इसी वजह से टीम बदली।
नीलामी का सबसे चौंकाने वाला नाम रहा वेंकटेश अय्यर, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में बनाए रखा। उनके लिए कोलकाता और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
दिग्गज खिलाड़ी बने आकर्षण केंद्र
दूसरे सेट में पंजाब किंग्स ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ में खरीदा। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को 14 करोड़ में सस्ते सौदे के रूप में टीम में शामिल किया। रवींद्र अश्विन अपने घरेलू फ्रेंचाइज़ी चेन्नई सुपर किंग्स में 9.75 करोड़ में लौटे।
गुजरात टाइटन्स ने साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को 10.75 करोड़ में खरीदा जबकि इशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ में लिया।
डेविड वॉर्नर रहे अनसोल्ड
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पहले दिन कोई खरीदार नहीं मिला। वहीं, मिचेल स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ में सस्ते में खरीदा।