सीएसके को 50 रनों से हराया
बेंगलुरु ने 17 साल बाद चेपॉक में तोड़ा हार का सिलसिला

चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 50 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने चेपॉक में 17 साल का हार का सिलसिला तोड़ दिया। कप्तान रजत पाटीदार के अर्धशतक और जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी ने आरसीबी को धमाकेदार जीत दिलाई।

आरसीबी का दमदार प्रदर्शन
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 196 रन बनाए। ओपनर फिल सॉल्ट (32 रन, 16 गेंद) ने तेज शुरुआत दी, लेकिन विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें स्टंप कर पवेलियन भेजा। इसके बाद विराट कोहली (30 रन, 30 गेंद) संघर्ष करते दिखे और 13वें ओवर में नूर अहमद की गेंद पर आउट हो गए।

हालांकि, कप्तान रजत पाटीदार (51 रन, 32 गेंद) ने मोर्चा संभाला और संयमित पारी खेली। उन्होंने तीन जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए आरसीबी को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अंत में टिम डेविड (22 रन, 8 गेंद) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने टीम को 196/7 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

सीएसके की लड़खड़ाती पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (7), राहुल त्रिपाठी (11) और दीपक हूडा (4) सस्ते में आउट हो गए, जिससे टीम दबाव में आ गई।

आरसीबी के जोश हेजलवुड (4 ओवर, 21 रन, 3 विकेट) की अगुवाई में यश दयाल (2/18) और लियाम लिविंगस्टोन (2/28) ने सीएसके के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।

सीएसके की रणनीति भी सवालों के घेरे में रही। मिडल ऑर्डर में शिवम दुबे के बजाय सैम करन को प्रमोट किया गया, जो 13 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, रविचंद्रन अश्विन को महेंद्र सिंह धोनी से पहले भेजा गया, जिससे टीम का रन रेट और गिरता चला गया।

धोनी ने आखिर में आकर 16 गेंदों में 30 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन तब तक मैच आरसीबी की झोली में जा चुका था। सीएसके 20 ओवर में 146/8 तक ही पहुंच सकी और 50 रनों से हार गई।

गेंदबाजों का जलवा
आरसीबी के गेंदबाजों ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा। हेजलवुड ने सटीक लाइन-लेंथ से गेंदबाजी करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। वहीं, भुवनेश्वर कुमार (1/20) ने अपने डेब्यू मैच में कसी हुई गेंदबाजी की।

सीएसके को सबक, आरसीबी को बढ़त
इस जीत के साथ आरसीबी ने टूर्नामेंट में मजबूत शुरुआत की, जबकि सीएसके को रणनीतिक चूकों और फील्डिंग में हुई गलतियों पर मंथन करना होगा। चेपॉक में 17 साल बाद आरसीबी की इस धमाकेदार जीत ने टूर्नामेंट में उनके इरादे जता दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *