हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ ठोके 286 रन
47 गेंदों पर 106 रन बनाकर चमके पटना के ईशान, हेड का भी बल्ला गरजा
हैदराबाद। आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 286 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। हैदराबाद की इस तूफानी पारी के हीरो रहे पटना के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, जिन्होंने महज 47 गेंदों में 106 रनों की विस्फोटक पारी खेली। किशन की इस पारी में 9 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।
हेड और क्लासेन ने भी दिखाया दम
ईशान के अलावा ओपनर ट्रैविस हेड ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 67 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं, मध्यक्रम में हेनरिक क्लासेन ने 34 रन की उपयोगी पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
राजस्थान के गेंदबाज हुए पस्त
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों के लिए यह मैच बेहद कठिन साबित हुआ। कप्तान रियान पराग के फैसले के तहत पहले गेंदबाजी करने उतरी राजस्थान टीम को शुरुआत में कुछ विकेट जरूर मिले, लेकिन ईशान और हेड की धमाकेदार बल्लेबाजी ने उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया।
300 के पार जाने से चूकी हैदराबाद
हैदराबाद के बल्लेबाजों की धमाकेदार शुरुआत को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि स्कोर 300 के पार जा सकता है, लेकिन अंत में राजस्थान के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए कुछ अहम विकेट लिए। इसके बावजूद हैदराबाद ने 286 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो राजस्थान के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा।
अब देखना होगा कि राजस्थान रॉयल्स की टीम इस बड़े लक्ष्य का पीछा कर पाती है या नहीं।