आईटीआई कॉलेज निर्माण में देरी पर फूटा आक्रोश, श्रम मंत्री का पुतला फूंका
हवेली खड़गपुर, मुंगेर
हवेली खड़गपुर स्थित अधूरे पड़े आईटीआई कॉलेज को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा एक बार फिर सड़कों पर नजर आया। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के मुख्य द्वार के समक्ष प्रदर्शन कर बिहार सरकार के श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह का पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि एक दशक से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी कॉलेज का निर्माण कार्य अधूरा है, जिससे छात्रों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
प्रदर्शन के दौरान राजद नेताओं ने कहा कि वर्षों से निर्माणाधीन इस कॉलेज के लिए कई बार प्राक्कलन राशि बढ़ाई गई, लेकिन इसके बावजूद काम पूरा नहीं हो सका। इससे न केवल सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचा है, बल्कि यहां नामांकित छात्रों को भी 15 किलोमीटर दूर तारापुर आईटीआई कॉलेज तक सफर करना पड़ रहा है।
राजद नेताओं ने प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि खड़गपुर अनुमंडल से दो विधायक और दो सांसद होने के साथ-साथ वर्तमान विधानसभा क्षेत्र से बिहार के उपमुख्यमंत्री भी हैं, फिर भी शिक्षा के इस महत्वपूर्ण संस्थान को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि अब तक किसी भी संवेदक या निर्माण एजेंसी पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई।
प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि कॉलेज प्रबंधन की ओर से पूर्व में 31 जनवरी और फिर 31 मार्च तक कॉलेज चालू करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन दोनों ही तिथियां बीत गईं और कॉलेज आज भी अधूरा पड़ा है।
राजद ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कॉलेज का कार्य पूरा नहीं हुआ और छात्रों को स्थानीय स्तर पर पढ़ाई की सुविधा नहीं मिली, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।