जमालपुर
नगर की जर्जर सड़कों को लेकर जनता का आक्रोश चरम पर है। नगर परिषद क्षेत्र की सड़कों की खराब स्थिति से परेशान नागरिकों ने अब सड़क निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन का रास्ता अपनाया है। जमालपुर विकास मंच के बैनर तले सैकड़ों लोग शांतिपूर्ण तरीके से नगर परिषद के खिलाफ उतर आए हैं।
नगर परिषद की लचर नीति और पदाधिकारियों की उदासीनता को लेकर बराट चौक पर एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता कामरेड मुरारी प्रसाद ने की। उन्होंने कहा कि सदर बाजार समेत नगर की मुख्य सड़कें वर्षों से बदहाल हैं, लेकिन परिषद की लापरवाही के चलते मरम्मत का काम आज तक शुरू नहीं हो पाया है।
वहीं, मंच के संयोजक साईं शंकर ने बताया कि अब तक प्रशासन से कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है, इसलिए जनता ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जमालपुर के सभी व्यवसायियों और स्थानीय नागरिकों को सड़क निर्माण समिति से जोड़ा जाएगा ताकि इस आंदोलन को और मजबूती मिले।
साईं शंकर ने जानकारी दी कि आंदोलन के सभी चरणों की सूचना जिला प्रशासन और स्थानीय थाना को दे दी गई है। उनका कहना है कि जब तक एस्टीमेट के अनुसार गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण नहीं होता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
इस बैठक में कमलेश्वरी मंडल, सिद्धेश्वर नाथ विश्वकर्मा, राजन यादव, मास्टर प्रेम, कामरेड रामलाल प्रसाद, मनोज विश्वकर्मा, धीरज जालान, मोहम्मद सैफी, मोहम्मद रिंकू और सोनू रजक जैसे कई प्रमुख नागरिक उपस्थित थे।