जमालपुर अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर नेकी नगर में हुई बैठक,
आंदोलन की चेतावनी
प्रधानमंत्री आवास योजना से लेकर दाखिल-खारिज तक में अनियमितता का आरोप, पार्षदों ने उठाई आवाज
नेकी नगर, जमालपुर।
जमालपुर अंचल कार्यालय में लगातार बढ़ रही भ्रष्टाचार की घटनाओं को लेकर नेकी नगर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पार्षद राकेश कुमार ने की, जिसमें पार्षद प्रतिनिधि गौतम आज़ाद, दिलीप तांती, राकेश तिवारी, रूपेश कुमार सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासियों ने भाग लिया।
बैठक में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों से अनावश्यक रूप से वंशावली प्रमाण पत्र और एल.पी.सी. (भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र) की मांग की जा रही है। लेकिन अंचल कार्यालय में इन प्रमाण पत्रों के निर्माण में गंभीर अनियमितताएं सामने आ रही हैं। पार्षदों ने बताया कि जमालपुर नगर क्षेत्र के अधिकांश आवेदकों को केवल एक पीढ़ी की वंशावली दी जा रही है, जबकि ज़मीन के बंटवारे, खतियान और रसीद जैसे दस्तावेज़ दादा या परदादा के नाम पर होते हैं। ऐसे में अधूरी वंशावली से उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
एल.पी.सी. को लेकर भी लोगों को महीनों इंतज़ार करना पड़ रहा है। कई मामलों में दाखिल-खारिज की फाइलें या तो बिना कारण रिजेक्ट कर दी जाती हैं या आवेदकों को बार-बार अन्य कागजातों के लिए दौड़ाया जाता है। पार्षद प्रतिनिधियों ने यह भी आरोप लगाया कि राजस्व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण रजिस्टर-2 की जानकारी सही ढंग से डिजिटल सिस्टम पर अपलोड नहीं की गई है, जिससे आम लोगों को बेवजह परेशान होना पड़ रहा है।
बैठक में शामिल सभी जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो अंचल कार्यालय के विरुद्ध व्यापक जनआंदोलन छेड़ा जाएगा।
बैठक में हीरालाल मंडल, महेश राम, दिनेश कुमार, मनोज कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने सर्वसम्मति से भ्रष्टाचार के विरुद्ध एकजुट होकर संघर्ष का निर्णय लिया।
रिपोर्ट: अनिरुद्ध नारायण