विशिष्ट अतिथि प्रमोद पासवान ने अटल जी को बताया बहुआयामी व्यक्तित्व का धनी
जमालपुर। बारोबारी तला बंगाली दुर्गा स्थान के प्रांगण में बुधवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के जमालपुर पूर्व नगर अध्यक्ष सह सदस्यता अभियान प्रभारी प्रहलाद घोष के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला अध्यक्ष प्रमोद पासवान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने, माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने अटल जी के विचारों और कार्यों को स्मरण किया।
मुख्य अतिथि प्रमोद पासवान ने अपने संबोधन में कहा, “अटल बिहारी वाजपेयी एक ओजस्वी वक्ता और कुशल नेतृत्वकर्ता थे, जिन्होंने भारत को एकजुट करने और नई दिशा देने का कार्य किया। उनके कार्यकाल में पोखरण परमाणु परीक्षण, कारगिल युद्ध और स्वर्णिम चतुर्भुज योजना जैसे ऐतिहासिक निर्णय हुए। उनकी दूरदर्शिता के कारण मोबाइल क्रांति और ग्रामीण रोजगार सृजन जैसी योजनाओं ने देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाया।”
भाजपा के प्रहलाद घोष ने कहा, “अटल जी ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ शिक्षा देने की दिशा में कई पहल की। उनके कार्यकाल में ‘स्कूल चले हम’ अभियान दूरदर्शन पर एक क्रांति बन गया। ग्रामीण सड़कों के निर्माण से देश के आर्थिक ढांचे को मजबूत आधार मिला। साथ ही, टेलीकॉम नीति लागू कर आम जनता को सस्ते कॉल की सुविधा दी गई।”
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार शाह, लोजपा के नगर सचिव संजीत कुमार, जदयू नेता गौतम आजाद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विशाल कुमार उर्फ विक्की और वरिष्ठ नेता दीपक सिन्हा अशोक कुमार सिद्धार्थ शंकर राय मोहम्मद रिजवान समाजसेवी बजरंगी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और अटल जी के विचारों पर चर्चा के साथ हुआ। उपस्थित लोगों ने उनके आदर्शों और सिद्धांतों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।