सत्संगी परशुराम चौरसिया की पुत्री पूजा कुमारी चौरसिया ने बीपीएससी परीक्षा में 114वां रैंक लाकर चौरसिया समाज के साथ-साथ पूरे जमालपुर शहर का नाम रौशन किया है। उनके पिता परशुराम चौरसिया एक कपड़ा व्यवसाय हैं और उनके परिवार की धर्मशाला रोड में साड़ी वस्त्रालय नामक कपड़े की दुकान है और उनके पिता नया गाँव सत्संग आश्रम के उप सचिव और साथ ही बहु-क्षेत्रीय मासिक सत्संग समिति के अध्यक्ष हैं।
पूजा कुमारी चौरसिया की इस सफलता पर बधाई देने पहुंचे मुंगेर जिला चौरसिया समिति के जिला अध्यक्ष आशीष कुमार अधिवक्ता ने उन्हें पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और कहा कि पूजा कुमारी चौरसिया की इस सफलता पर जमालपुर शहर भी जिस पर पूरे चौरसिया समाज को गर्व है।
वहीं आशीष कुमार एडवोकेट ने कहा कि पूजा कुमारी चौरसिया की प्रारंभिक शिक्षा जमालपुर शहर में ही हुई, अब वह आगे बिहार सरकार में ऑडिटर के पद पर अपना योगदान देंगी। पूरे चौरसिया समाज के साथ-साथ जमालपुर शहर की ओर से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
मौके पर बधाई देने वालों में परशुराम चौरसिया, बिंदु देवी, प्रिंस राज, अनिमेष चौरसिया, दीपिका चौरसिया, रुमिका चौरसिया, दिनेश बाबा, रामचन्द्र मंडल, राजन कुमार चौरसिया, चन्द्रशेखर मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।