जमालपुर
जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र में इस बार दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रतिमा विसर्जन के सुचारू संचालन के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पांच सदस्यीय समिति ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम से मुलाकात की। समिति की अध्यक्षता बबलू पासवान कर रहे थे।
बबलू पासवान ने जानकारी दी कि 13 अक्टूबर को रात्रि 9 बजे से शहर की 10 दुर्गा और 10 काली प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। इस बार भी जुबली वेल पर फवारे के पास मंच तैयार किया जाएगा, जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी विसर्जन के दिन सुरक्षा और व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
बैठक के दौरान साईं शंकर ने नगर परिषद से अनुरोध किया कि शहर की मुख्य सड़कों पर गड्ढों को भरने का काम नवरात्रि से पहले पूरा कर लिया जाए। साथ ही, बलविंदर सिंह अहलूवालिया और बमबम यादव ने विसर्जन के दिन मुख्य मार्ग पर लाइटिंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। भारत माता चौक से लेकर नगर परिषद गेट तक लाइटिंग की जिम्मेदारी नगर परिषद को सौंपी गई है।
राजेश मंडल और कमल किशोर उर्फ पंकु पासवान ने शहर में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप पर चिंता जाहिर की और सभी जगहों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और फागिंग की मांग की। इस पर कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम ने आश्वासन दिया कि सभी मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी और नगर परिषद की टीम जल्द ही इन समस्याओं को हल करने में जुट जाएगी।
जमालपुर में दुर्गा पूजा की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं, और सभी व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि इस बार का आयोजन पूरी सुरक्षा और शांति के माहौल में संपन्न हो सके।