16 जनवरी को वनभोज का आयोजन
जमालपुर, 10 जनवरी।
सर्वदलीय एकता मंच जमालपुर के तत्वावधान में आज बारोबारी तल्ला दुर्गा स्थान के प्रांगण में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंच के संयोजक नरेश कुमार उर्फ मंटू यादव ने की, जबकि संचालन महामंत्री अनिल कुमार यादव ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 16 जनवरी 2025 को हर वर्ष की तरह इस बार भी काली पहाड़ के तराई में सुबह 10 बजे से वनभोज एवं मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। मंच के पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी में जुटने की बात कही।
गणमान्य लोगों को भेजा जाएगा निमंत्रण
इस अवसर पर मंच ने जमालपुर के सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजनीतिक नेताओं और जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सादर आमंत्रित किया। यह कार्यक्रम सामूहिक एकता और सामूहिक विकास के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जा रहा है।
मंच ने विकास के लिए एकजुटता पर दिया जोर
बैठक में मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि सर्वदलीय एकता मंच किसी विशेष दल का मंच नहीं है। यह जमालपुर के विकास के लिए हर राजनीतिक और सामाजिक संगठन को एकजुट करने का प्रयास करता है। उन्होंने कहा कि मंच आने वाले समय में शहर के विकास से जुड़े मुद्दों को उठाने और सक्षम पदाधिकारियों से संवाद कर ठोस कदम उठाने का प्रयास करेगा।
प्रमुख लोग रहे उपस्थित
बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला अध्यक्ष सह मुंगेर जिला 20 सूत्री सदस्य प्रमोद पासवान, जनता दल यूनाइटेड के जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार यादव, जिला महासचिव गोपाल कृष्ण कुमार, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रहलाद घोष और वरिष्ठ नेता विजय साह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
आयोजन को लेकर उत्साह
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को लेकर जमालपुर के स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है।