नगर परिषद प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप, 48 घंटे का अल्टीमेटम
जमालपुर।
फुटपाथ दुकानदारों की समस्याओं को लेकर सोमवार को जमालपुर नगर परिषद कार्यालय में हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई। सैकड़ों फुटकर विक्रेताओं ने शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद साईं शंकर और कामरेड मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में कार्यपालक पदाधिकारी विजय शील गौतम का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन पदाधिकारी के कार्यालय से गायब रहने के कारण प्रदर्शनकारियों को निराशा हाथ लगी।
फुटपाथ दुकानदारों का आरोप है कि नगर परिषद प्रशासन उनकी समस्याओं की लगातार अनदेखी कर रहा है। रोजी-रोटी के संकट से जूझ रहे ये विक्रेता वेंडिंग जोन की व्यवस्था, सब्जी मंडी की जमीन का समुचित उपयोग और टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक बुलाने की मांग कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने नगर परिषद कार्यालय के बाहर जोरदार नारेबाजी की और बड़े बाबू राजीव कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 48 घंटे के भीतर टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक बुलाने, वेंडिंग जोन घोषित करने और सदर बाजार स्थित सब्जी मंडी की जमीन पर मल्टी स्टोरेज सुपरमार्केट बनाने की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई है।
बाजार बंद की दी चेतावनी
फुटकर विक्रेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को 48 घंटे के भीतर पूरा नहीं किया गया, तो जमालपुर के सभी बाजारों को बंद कर दिया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने इसे अपनी आजीविका का सवाल बताते हुए कहा कि प्रशासन की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नगर परिषद के अधिकारियों की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। फुटकर विक्रेताओं के इस आंदोलन ने नगर प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।