जमालपुर में सपा का विरोध प्रदर्शन: डीडी तुलसी रोड निर्माण में देरी पर फूटा आक्रोश, अधिकारियों का फूंका पुतला
जनता को धूल-गड्ढे दे रही है सरकार, सड़क निर्माण शुरू नहीं होने से नाराज हैं स्थानीय लोग
जमालपुर।
नगर की प्रमुख डीडी तुलसी रोड के अधूरे निर्माण को लेकर समाजवादी पार्टी नगर इकाई जमालपुर ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिला पदाधिकारी और कार्यपालक पदाधिकारी का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने जुबली वेल चौक पर नारेबाजी करते हुए प्रशासन को चेताया कि यदि जल्द कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज़ होगा।
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व नगर उपाध्यक्ष डॉ. सुधीर गुप्ता ने किया, जिसमें लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव रविकांत झा, जिला मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल रहे। नेताओं ने “नींद हराम करेंगे”, “डीडी तुलसी रोड निर्माण चालू करो” जैसे तीखे नारे लगाए।
रविकांत झा ने मीडिया को बताया कि सपा कार्यकर्ताओं ने एक सप्ताह पूर्व ही कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर सड़क निर्माण को शीघ्र शुरू करने की मांग की थी। उस दौरान अधिकारियों ने निर्माण कार्य दूसरे दिन से शुरू कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्य नहीं हुआ। इससे नाराज़ होकर सपा कार्यकर्ताओं ने यह विरोध दर्ज कराया है।
नगर उपाध्यक्ष डॉ. सुधीर गुप्ता और मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति ने कहा कि प्रशासनिक लापरवाही और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण आम जनता बदहाल है। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि “20 साल से सिर्फ विकास के नाम पर लूट मची है, सड़कें गड्ढों में हैं और अफसर कमीशन में व्यस्त हैं।”
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से नकुल यादव, सचिव आशीष कुमार, चंदन साहू, अशोक शर्मा, प्रमोद ठाकुर, कुणाल रंजन, नीरज चौरसिया, शुभम कुमार, शिव यादव, अमित कुमार, दिलीप शर्मा, राजकुमार एवं मोहम्मद अनवर शामिल थे।