निशान यात्रा से गूंज उठा शहर, जयकारों में डूबा माहौल
जमालपुर। रंग-रंगीले फाल्गुन महोत्सव के दूसरे दिन शहर में भव्य निशान यात्रा निकाली गई, जिससे पूरा क्षेत्र “जय श्री श्याम” के जयकारों से गूंज उठा। श्री श्याम बाबा मंदिर समिति के तत्वावधान में आयोजित इस यात्रा में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
निशान यात्रा का शुभारंभ मंदिर प्रांगण से हुआ, जो टिप टॉप गली होते हुए जुबली वेल चौक तक पहुंची और फिर पुनः मंदिर परिसर में समापन हुआ। इस दौरान 151 निशान बाबा को अर्पित किए गए। आकर्षक बैंड पार्टी, डीजे और भव्य झांकियों ने यात्रा की शोभा बढ़ाई।
राजस्थान के खाटू धाम की परंपरा से जुड़ा आयोजन
मंदिर समिति के मंत्री सुमित जालान, अध्यक्ष रितेश गर्ग और गणेश शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि फाल्गुन एकादशी पर राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु निशान अर्पित करते हैं। जो श्रद्धालु वहां नहीं पहुंच पाते, वे अपने शहर के मंदिर में ही यह धार्मिक परंपरा निभाते हैं। जमालपुर स्थित यह प्राचीन मंदिर हर साल इस उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाता है।
मुख्य यजमान ने की विधिवत पूजा-अर्चना
आज की निशान यात्रा के मुख्य यजमान विपिन बुदिया एवं निशा बुदिया ने विधिवत पूजा-अर्चना कर निशान अर्पित किए। यात्रा के दौरान कोलकाता से आई झांकी ने नृत्य-नाटिका प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। पूरा शहर “जय श्री श्याम,” “तीन बाणधारी की जय” और “हारे के सहारे की जय” के जयकारों से गुंजायमान रहा।
भक्तों की उमड़ी भीड़
इस पावन अवसर पर गिरधर संघई, योगेश अग्रवाल, महेश संघई, सुजीत संघई, राजकुमार शर्मा, अशोक शर्मा, गोपाल शर्मा, जय शंकर शर्मा, विशाल संघई, सुभम मसकारा, विकास गर्ग, हर्ष, शिवम, रितेश, यश, दीक्षित, सूरज, श्याम शाह, बाबूलाल ज्योतिषी, साई शंकर, पप्पू शर्मा, अशोक अग्रवाल, साजन गर्ग, सुनील जालान, कमलेश खेतान सहित बड़ी संख्या में मारवाड़ी समाज के श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इसके अलावा, श्री श्याम बाबा मंदिर समिति, श्री महामाया शक्तिधाम मंदिर समिति और श्री मारवाड़ी धर्मशाला कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्य भी आयोजन में सहभागी बने। इस भव्य आयोजन ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया।