जमालपुर रेल कारखाना : संघर्ष मोर्चा ने उठाई वर्कलोड बढ़ाने की मांग, चेताया— आश्वासन नहीं, ठोस कार्रवाई चाहिए
नयागांव में संघर्ष मोर्चा की बैठक, कई अहम प्रस्ताव पास, रेलवे अस्पताल की बदहाली पर भी जताई चिंता
जमालपुर, प्रतिनिधि।
जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा की एक अहम बैठक सोमवार को नयागांव में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के जिला प्रभारी कृष्णानंद राउत ने की, जबकि संचालन समाजवादी पार्टी (सपा) एवं मोर्चा के मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति ने किया।
बैठक में कारखाने को निर्माण दर्जा देने, पूर्व मध्य रेलवे में शामिल करने, वर्कलोड बढ़ाने, कोच निर्माण कार्य सौंपने, वाई लेग स्टेशन निर्माण, और रेलवे अस्पताल की दुर्व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई।
वर्कलोड पर रोडमैप जरूरी, नहीं चाहिए सब्जबाग: मोर्चा
बैठक को संबोधित करते हुए बसपा नेता कृष्णानंद राउत ने कहा कि वर्षों बाद बोर्ड सदस्य का दौरा इस संघर्ष की सफलता का संकेत है, लेकिन केवल दौरे से कुछ नहीं होगा। जमालपुर कारखाना को बचाने और विकसित करने के लिए ठोस वर्कलोड प्लान बनाना होगा।
रेलवे अस्पताल बना लूट का अड्डा: रविकांत झा
लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव रविकांत झा ने रेलवे अस्पताल की दुर्दशा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सफाई, दवाओं और ऑक्सीजन प्लांट के नाम पर खुली लूट चल रही है। प्रशिक्षु अप्रेंटिस कर्मियों से सफाई करवाई जा रही है जबकि करोड़ों रुपये आवंटन के बावजूद व्यवस्थाएं बदहाल हैं।
आंदोलन का एलान, नहीं रुकेगा संघर्ष
मोर्चा के मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति ने कहा कि कारखाना और उससे जुड़ी इकाइयों को लेकर हमारा आंदोलन निरंतर जारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस बार भी केवल आश्वासन देकर अधिकारी लौटते हैं और कारखाने की स्थिति में कोई ठोस बदलाव नहीं आता, तो संघर्ष और तेज किया जाएगा।
बैठक में कांग्रेस के युवा नेता अमिताभ कश्यप, बसपा नेता संतोष राउत, समाजसेवी विनोद मंडल, सपा के चंदन साहू, अशोक शर्मा समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मोर्चा की यह बैठक जमालपुर कारखाने के भविष्य और क्षेत्रीय रेल इकाइयों के पुनर्गठन के लिए एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।