जमालपुर की ऐतिहासिक रोटी गली का हो रहा कायाकल्प
नगर परिषद और विधायक फंड से हो रहा सौंदर्यीकरण, जाम की समस्या भी होगी कम
जमालपुर। सदर बाजार स्थित वार्ड संख्या 12 की प्रसिद्ध रोटी गली का सौंदर्यीकरण कार्य तेजी से जारी है। नगर परिषद जमालपुर एवं विधायक फंड के सहयोग से इस गली को नए स्वरूप में विकसित किया जा रहा है। वर्षों से उपेक्षित इस गली के नाले और सड़क के निर्माण पर कुल 13 लाख रुपये की लागत आ रही है।
नगर परिषद द्वारा 8.50 लाख रुपये की लागत से नाला निर्माण कार्य किया जा रहा है, जबकि विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह के निधि से 4.50 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण हो रहा है। इस पहल से स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
चालीस वर्षों बाद हो रहा सुधार
वार्ड पार्षद साईं शंकर ने बताया कि रोटी गली का नाला और सड़क पिछले चार दशकों से जर्जर अवस्था में थे। बाजार क्षेत्र के होटल-रेस्तरां और दुकानों का कचरा इसी गली में फेंका जाता था, जिससे यह बदहाल हो चुकी थी। अब सौंदर्यीकरण कार्य से न केवल गली की स्थिति सुधरेगी, बल्कि इसका उपयोग ट्रैफिक डायवर्जन के लिए भी किया जा सकेगा।
स्टेशन रोड के जाम से मिलेगी राहत
साईं शंकर ने कहा कि स्टेशन रोड पर हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। यदि रोटी गली को एक वैकल्पिक मार्ग के रूप में विकसित किया जाए, तो इससे मुख्य सड़क पर यातायात का दबाव कम होगा। गली की कुल चौड़ाई करीब 15 फीट है, लेकिन वर्षों से अवैध निर्माणों के कारण यह संकरी हो गई थी। नगर परिषद द्वारा इन अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है, जिससे सड़क चौड़ी होकर सुगम यातायात में सहायक होगी।
स्थानीय लोगों ने नगर परिषद और जनप्रतिनिधियों की इस पहल का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही यह गली एक नए स्वरूप में नजर आएगी।