नगर परिषद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
जमालपुर
नगर परिषद जमालपुर की सड़कों की बदहाल स्थिति से तंग आकर अब स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए हैं। जमालपुर विकास मंच के बैनर तले जुबली वेल चौराहे पर जुटी जनता ने नगर परिषद पर भ्रष्टाचार और लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़कों के शीघ्र निर्माण की मांग की। बैठक में नागरिकों ने शांतिपूर्ण आंदोलन के ज़रिए अपनी आवाज बुलंद की और जर्जर सड़कों के सुधार के लिए विरोध दर्ज कराया।
इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता कामरेड मुरारी प्रसाद ने की, जबकि संचालन जमालपुर विकास मंच के संयोजक साईं शंकर ने किया। मुरारी प्रसाद ने नगर परिषद पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पिछले दो दशकों से सड़कों का मरम्मत कार्य न होने से लोग बेहाल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर परिषद के तानाशाही रवैये और भ्रष्टाचार ने जमालपुर की सड़कों को पूरी तरह से खस्ताहाल बना दिया है।
साईं शंकर ने कहा कि जमालपुर की सड़कों का निर्माण एस्टीमेट के मुताबिक गुणवत्ता के साथ होना चाहिए। उन्होंने कहा, “सड़कों की स्थिति को लेकर हम सभी नागरिक मजबूरी में चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। यदि नगर परिषद ने हमारी बात नहीं सुनी, तो यह आंदोलन और व्यापक होगा।”
विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर “जमालपुर नगर परिषद के भ्रष्ट अधिकारियों को बर्खास्त करो” और “एस्टीमेट के अनुसार गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण हो” जैसे नारे लगाए। इस मौके पर पार्षद पंकु पासवान, दीपक कुमार, सिद्धेश्वर नाथ, राजन यादव सहित अन्य कई प्रमुख नागरिक उपस्थित रहे।
जनता के इस आंदोलन ने जमालपुर की सड़कों के मुद्दे को एक बार फिर से चर्चा में ला दिया है। नगर परिषद पर अब दबाव बढ़ता जा रहा है कि वह सड़कों का निर्माण शीघ्रता से करे और जनता की मांग को गंभीरता से ले।