जमालपुर में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ, कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
जमालपुर, 15 फरवरी: जमालपुर सदर बाजार स्थित श्री श्री 108 श्री योग माया बड़ी दुर्गा स्थान में एक सप्ताह तक चलने वाले श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। यह धार्मिक आयोजन 15 फरवरी से 22 फरवरी तक चलेगा, जिसमें संत सम्मेलन भी होगा।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. महंत मनोहर दास जी एवं डॉ. महंत लक्ष्मण दास जी महाराज हैं, जबकि संरक्षक के रूप में महंत दुर्गा दास जी महाराज, श्री पंचायती अखाड़ा बड़ी उदासीन भ्रमणशील मंडल जमात, प्रयागराज मौजूद रहेंगे। मुख्य यजमान पुष्पा देवी हैं, और भागवत कथा का वाचन हरिद्वार से पधारे प्रख्यात भागवताचार्य उमेश कृष्ण शास्त्री जी (कपिल मुनि) महाराज करेंगे। कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक होगा।
कलश यात्रा में श्रद्धालुओं की भव्य उपस्थिति
कथा शुभारंभ से पहले आज प्रातः भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो बड़ी दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर शनि मंदिर, अवंतिका मोड़, जुबली वेल, स्टेशन रोड एवं बराट चौक होते हुए संपन्न हुई। इस शोभायात्रा में सैकड़ों महिलाएं कलश लेकर शामिल हुईं और पूरे नगर में भक्तिमय माहौल बना रहा।
शोभायात्रा के दौरान कई गणमान्य लोग एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिनमें सुधा देवी, रोमा देवी, किरण देवी, दुर्गा देवी, वार्ड पार्षद साईं शंकर, मनोज यादव, आशीष कुमार, रवि कुमार, राहुल वर्णवाल, विक्रम कुमार आदि शामिल थे।
यह आयोजन क्षेत्र में धार्मिक जागरूकता और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करेगा। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण कर धर्म लाभ अर्जित करने का आह्वान किया है।