जमालपुर में विश्वविद्यालय निर्माण की मांग तेज, केशोपुर मौजा में चिन्हित हुई 20 एकड़ भूमि
जमालपुर। शहरी क्षेत्र में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जमालपुर में विश्वविद्यालय निर्माण की मांग जोर पकड़ रही है। अब तक विश्वविद्यालय के लिए इंदरुख और नौवागढ़ी में संभावित स्थानों का निरीक्षण किया गया था, लेकिन अब शहर के भीतर ही इसे स्थापित करने की पहल की जा रही है। इसी क्रम में जमालपुर विधायक प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद साईं शंकर ने मुंगेर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह और बिहार सरकार के शिक्षा सचिव को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें केशोपुर मौजा में विश्वविद्यालय निर्माण हेतु 20 एकड़ से अधिक भूमि चिन्हित की गई है।
इस प्रस्ताव को जमालपुर विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह का समर्थन मिला है। साईं शंकर ने बताया कि यह भूमि सरधारी मंडल एवं बनवारी मंडल के परिवार की है, जिन्होंने पहले भी शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य संस्थानों के लिए जमीन दान की है। कोविड-19 काल में भी इदगाह रोड स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए मात्र ₹1 टोकन पर भूमि उपलब्ध करवाई गई थी।
सुगम कनेक्टिविटी, बेहतर संभावनाएं
प्रस्तावित विश्वविद्यालय स्थल जमालपुर रेलवे स्टेशन से मात्र 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह क्षेत्र लाल खान भलार रोड के निकट है, वहीं आगामी मोकामा-मुंगेर-मिर्जा चौकी ग्रीनफील्ड फोरलेन हाईवे भी इस क्षेत्र से होकर गुजरेगा। इसके अलावा, इस क्षेत्र के पास ही आनंद मार्ग आश्रम के लिए 15 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है, जिसका अंतरराष्ट्रीय महत्व है।
व्यापारियों, शिक्षाविदों और छात्रों का समर्थन
इस प्रस्ताव को स्थानीय व्यवसायियों, शिक्षाविदों और छात्रों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। लोगों का मानना है कि शहर के भीतर ही विश्वविद्यालय बनने से स्थानीय युवाओं को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे और जमालपुर के समग्र विकास को गति मिलेगी।