सड़कों और नालों के निर्माण से क्षेत्र का होगा सौंदर्यकरण
जमालपुर। नगर परिषद क्षेत्र के विकास को गति देने के उद्देश्य से स्थानीय विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह ने लगभग दो दर्जन योजनाओं की अनुशंसा की है। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत इन विकास कार्यों के लिए जमालपुर नगर परिषद की सड़कों और नालों का चयन किया गया है। इन कार्यों में मुख्य रूप से सड़क, नाला, और सौंदर्यकरण की योजनाएँ शामिल हैं।
मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से विकास को मिलेगी नई दिशा
बिहार सरकार की मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत राज्य के शहरों के आधारभूत ढाँचे को सुधारने की दिशा में हर साल 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। योजना में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों में सड़क निर्माण, नाला निर्माण, पार्कों का निर्माण, तालाबों एवं घाटों का सौंदर्यकरण जैसे कार्य शामिल होंगे।
बुडको योजना की क्रियान्वयन एजेंसी के रूप में काम करेगा, जिसमें जिलावार निर्धारित धनराशि के आधार पर डीपीआर तैयार की जाएगी।
जमालपुर की 12 प्रमुख सड़कों और 13 बड़े नालों का होगा निर्माण
विधायक द्वारा अनुशंसित योजनाओं में 20 फीट या उससे अधिक चौड़ी सड़कों और महत्वपूर्ण नालों का निर्माण शामिल है। इनमें अवंतिका से रामपुर बस्ती तक, वलीपुर रोड, ईदगाह रोड, धरहरा फुल्का रोड, जनता मोर से दास टोला, बड़ी आशिकपुर रोड, एसपी सिन्हा रोड, रामचंद्रपुर रोड, लक्ष्मणपुर रोड सहित कुल 12 सड़कों का निर्माण कार्य प्रस्तावित है।
इसके अलावा 13 बड़े नालों में नया गांव, छोटी आशिकपुर, बड़ी आशिकपुर, मुंगेर जमालपुर रोड, केशोपुर रोड, जहांगीरा और लक्ष्मणपुर चौक जैसे क्षेत्रों में नालों का निर्माण कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
जिला स्तरीय समिति करेगी योजनाओं की प्राथमिकता का निर्धारण
जिले में योजनाओं की प्राथमिकता तय करने के लिए जिला स्तरीय संचालन समिति गठित की गई है। इस समिति के अध्यक्ष जिले के प्रभारी मंत्री होंगे, जबकि जिला पदाधिकारी सचिव की भूमिका में होंगे। अन्य सदस्यों में स्थानीय विधायक, विधान पार्षद, पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त और बुडको के कार्यपालक अभियंता शामिल होंगे।