श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद हो रहे पहले चरण के मतदान में, सुबह 9 बजे तक कुल 11.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ी, जहाँ लोग लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।
इस पहले चरण के मतदान में अब तक सबसे अधिक वोटिंग प्रतिशत इंदरवाल में 16.1 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि अनंतनाग जिले में सबसे कम 6 प्रतिशत मतदान हुआ। पंपोर, जो एक प्रमुख मुकाबले वाली सीट है, वहाँ 8.81 प्रतिशत, त्राल में 7.33 प्रतिशत, पुलवामा में 10.5 प्रतिशत, और शोपियां में 13 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई।
देवसर में 10.25 प्रतिशत, डूरू में 10.42 प्रतिशत और कोकेरनाग में 12 प्रतिशत मतदान हुआ। अनंतनाग पश्चिम में 8.55 प्रतिशत और श्रीगुफवारा-बिजबिहाड़ा, जहाँ महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती मैदान में हैं, वहाँ 11.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
चेनाब घाटी क्षेत्र में, डोडा में 13.98 प्रतिशत, किश्तवाड़ में 15.02 प्रतिशत, और भद्रवाह में 15.1 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, रामबन और बनिहाल दोनों में 13.08 प्रतिशत और डोडा पश्चिम में 13.58 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा। अधिकारियों का मानना है कि चुनावों में दिन के बढ़ने के साथ ही मतदाताओं की संख्या में इज़ाफ़ा हो सकता है।