जम्मू पर पाक ड्रोन हमला, वायुसेना ने आठ मिसाइलें हवा में ही की नष्ट
सुरक्षा तंत्र चौकस, सीमा पार से कई क्षेत्रों को बनाया गया निशाना
जम्मू,
पाकिस्तान की ओर से गुरुवार रात जम्मू के कई इलाकों में ड्रोन व मिसाइल हमले किए गए। अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से आए इन हमलों का भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने समय रहते जवाब देते हुए आठ मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। हमले का मुख्य निशाना जम्मू नागरिक हवाई पट्टी, सांबा, आर.एस. पुरा और अरनिया जैसे संवेदनशील क्षेत्र थे।
S-400 की फुर्ती ने टाला बड़ा हादसा
भारतीय वायु रक्षा प्रणाली में शामिल अत्याधुनिक S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने हमले के दौरान चौंकाने वाली तत्परता दिखाई। जम्मू विश्वविद्यालय क्षेत्र के पास सभी आठ मिसाइलों को सफलतापूर्वक हवा में ही इंटरसेप्ट कर लिया गया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
एयरबेस और प्रमुख ठिकानों पर ब्लैकआउट
जम्मू एयरपोर्ट और पठानकोट एयरबेस जैसे प्रमुख ठिकानों पर ब्लैकआउट रखा गया। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे शहर में अलर्ट जारी करते हुए मोबाइल नेटवर्क सेवाएं भी अस्थायी रूप से बंद कर दीं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।