चुनावी मौसम में वादों की बौछार, जन सुराज पार्टी ने बताया ‘लॉलीपॉप राजनीति’
औरंगाबाद,
बिहार में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए नई-नई योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं। इसी कड़ी में जन सुराज पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश सिंह ने औरंगाबाद में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज और ट्रॉमा सेंटर के उद्घाटन को महज चुनावी लॉलीपॉप करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव लंबे समय से लंबित था, लेकिन अब जब चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है, तो इसे जनता को भ्रमित करने के लिए सामने लाया जा रहा है।
रमेश सिंह ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जनता विकास चाहती है, न कि चुनावी फायदे के लिए की गई घोषणाएँ। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष भी इसी राह पर चल रहा है। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ‘माई बहन मान योजना’ लेकर जनता के बीच जा रहे हैं, लेकिन जब वह सत्ता में थे, तब वृद्धा पेंशन को बढ़ाने तक का प्रयास नहीं किया। उन्होंने सवाल उठाया कि तेजप्रताप यादव की पत्नी भी किसी की बेटी और बहन हैं, लेकिन उन्हें न्याय नहीं दिला सके, तो यह योजना जनता को क्या लाभ देगी?
जन सुराज पार्टी का दावा है कि उनकी घोषणा—‘जन सुराज आयेगा तो पाँच चीजें हो जाएँगी’—से प्रेरित होकर सभी दल अपनी योजनाओं को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं। पार्टी ने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम दलों में हार का डर बैठ गया है, इसलिए जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के प्रलोभन दिए जा रहे हैं। लेकिन बिहार की जनता अब जागरूक हो चुकी है और समझ चुकी है कि असली विकास कौन कर सकता है।