औरंगाबाद।
छठ महापर्व की पावन बेला पर जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों के लिए आशीर्वाद की कामना करते हुए रमेश सिंह, औरंगाबाद विधानसभा, ने बिहारवासियों को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने पार्टी के चारों उम्मीदवारों के जीत की कामना की और कहा कि छठी मइया का आशीर्वाद इन पर बना रहे।
जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों में बेलागंज विधानसभा से मोहम्मद अमज़द, इमामगंज से डॉ० जितेंद्र पासवान, रामगढ़ से सुशील सिंह कुशवाहा, और तरारी से किरण सिंह शामिल हैं। रमेश सिंह ने उम्मीद जताई कि छठ महापर्व के इस अवसर पर जन सुराज के ये सभी उम्मीदवार उपचुनाव में जनता का विश्वास हासिल करेंगे और अपनी जीत सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा, “हमारी यही प्रार्थना है कि छठी मइया का आशीर्वाद सभी उम्मीदवारों पर बना रहे, जिससे वे चुनाव जीतकर जनता का सुशासन स्थापित करें।”