नीतीश कुमार की राजनीति पर भारी पड़ेगा जन सुराज का हुंकार : प्रशांत किशोर
गांधी मैदान की रैली में बोले जन सुराज प्रमुख – “अब होगा नीतीश राज का अंतिम अध्याय”

Picture Credit – Jansuraj X Handle.

पटना। जन सुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘बिहार बदलाव रैली’ के मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को “नीतीश राज का राजनीतिक श्राद्ध” करार दिया।

भीड़ से खचाखच भरे मैदान में महज दस मिनट की भाषण में प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार को पूरी तरह से आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “बिहार की जनता ने पहले लालू यादव के ‘जंगलराज’ को झेला और अब नीतीश कुमार के अधीन एक नया ‘अफसरशाही जंगलराज’ पनप चुका है। अब समय आ गया है कि इस व्यवस्था को उखाड़ फेंका जाए।”

प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बिहार को विशेष दर्जा देने से लेकर विकास के कई वादे किए, लेकिन कोई भी धरातल पर नहीं उतरा।

प्रशांत किशोर का आरोप – रैली में भीड़ रोकने की कोशिश हुई

जन सुराज नेता ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर प्रशासन ने करीब दो लाख लोगों को पटना आने से रोका। उन्होंने कहा, “पूरे राज्य से लोग इस रैली में आना चाहते थे, लेकिन सरकार ने जानबूझकर उन्हें रोकने की साजिश रची। यह सत्ता की डर और बौखलाहट को दर्शाता है।”

पूर्व चुनावी रणनीतिकार किशोर ने नीतीश कुमार के साथ अपने पुराने रिश्तों को याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने पहले मोदी और फिर नीतीश के लिए काम किया था, लेकिन अब उन्होंने जन आंदोलन की राह पकड़ ली है ताकि बिहार की सियासत में सच्चे बदलाव की लहर लाई जा सके।

बिहार की सियासत में नई लड़ाई के संकेत

प्रशांत किशोर का यह भाषण ऐसे समय आया है जब राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हैं। वे न सिर्फ एनडीए बल्कि विपक्षी महागठबंधन को भी खुली चुनौती दे रहे हैं। जन सुराज पार्टी को लेकर उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि बिहार के पुनर्निर्माण का आंदोलन है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *