200 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बने
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रविवार को टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। उन्होंने चौथे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किए। इस शानदार उपलब्धि के साथ बुमराह ने रवींद्र जडेजा के साथ दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया।
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ट्रैविस हेड (1) को आउट कर अपने 200 विकेट पूरे किए। उन्होंने यह मुकाम अपने 44वें टेस्ट में हासिल किया। इस रिकॉर्ड के साथ बुमराह 200 टेस्ट विकेट लेने वाले 12वें भारतीय गेंदबाज भी बन गए।
रवींद्र जडेजा के साथ साझा की उपलब्धि
जसप्रीत बुमराह ने यह उपलब्धि रवींद्र जडेजा के साथ साझा की है, जिन्होंने भी 44 टेस्ट मैचों में यह आंकड़ा छुआ था। हालांकि, भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस सूची में सबसे तेज हैं। अश्विन ने यह उपलब्धि अपने सिर्फ 37वें टेस्ट में हासिल की थी।
दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों की सूची में स्थान
दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों की बात करें तो पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह (33 टेस्ट) इस सूची में पहले स्थान पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रिमेट (36 टेस्ट) दूसरे स्थान पर। अश्विन इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
सीरीज में बुमराह का जलवा
बुमराह ने ट्रैविस हेड के बाद मिचेल मार्श (0) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कॉनस्टास (8) को पवेलियन भेजा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक बुमराह 28 विकेट ले चुके हैं और टीम इंडिया के लिए मैच-विजेता साबित हो रहे हैं।
भारतीय टीम के लिए यह उपलब्धि महत्वपूर्ण है क्योंकि जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन न केवल टीम को मजबूत बना रहा है बल्कि उनकी गेंदबाजी का जादू विपक्षी बल्लेबाजों पर साफ देखा जा सकता है।