रांची
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को घोषणा की कि आगामी विधानसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। शेष 11 सीटों पर गठबंधन के अन्य सहयोगी दल, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और वामपंथी दलों के उम्मीदवार उतरेंगे।
मुख्यमंत्री निवास में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोरेन ने सीट बंटवारे की घोषणा की। उन्होंने बताया कि झामुमो 41 सीटों पर और कांग्रेस 29 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, जबकि आरजेडी और मार्क्सवादी-लेनिनवादी पार्टी [CPI(ML)] 11 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
सोरेन ने कहा, “हमारा गठबंधन चुनाव को गंभीरता से ले रहा है और सभी पहलुओं पर गहन विचार के बाद हमने यह निर्णय लिया है।” उन्होंने संकेत दिया कि कांग्रेस और झामुमो के उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द ही जारी की जाएगी।
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भी रांची में गठबंधन की बैठक में शामिल होने पहुंचे। उनके दौरे के बाद सीट बंटवारे की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी।
वहीं, एनडीए ने भी 18 अक्टूबर को अपने सीट बंटवारे की घोषणा की थी, जिसके तहत 68 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), 10 सीटों पर ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU), दो सीटों पर जनता दल (यूनाइटेड) [JD(U)] और एक सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) [LJP(R)] चुनाव लड़ेगी।