रांची

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सात सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने पाकुड़ से हाजी तनवीर आलम, महागामा से कमरान खान, रांची से मेहताब आलम, जमशेदपुर पश्चिम से बाबर खान, चतरा से सुबोध पासवान, बरकागांव से शमीम अंसारी, और गढ़वा से डॉ. एमएन खान को मैदान में उतारा है।

AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बताया कि पार्टी दूसरे चरण में भी कुछ और उम्मीदवार खड़े करने पर विचार कर रही है। पहले चरण में AIMIM ने जिन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, वहां 22 से 38 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता हैं। पार्टी को उम्मीद है कि इस बार अल्पसंख्यक समुदाय का समर्थन पहले से ज्यादा मिलेगा।

2019 के विधानसभा चुनाव में AIMIM ने 16 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन पार्टी का प्रदर्शन सीमित रहा था। उस समय पार्टी को सबसे ज्यादा मत डुमरी में 24,132, बरकट्ठा में मोहम्मद अशरफ अंसारी को 18,416 और मांडर में शिशिर लकड़ा को 23,592 वोट मिले थे।

गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं। पहला चरण 13 नवंबर और दूसरा 20 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *