साहिबगंज
झारखंड के साहिबगंज जिले में बदमाशों द्वारा रेलवे ट्रैक पर बम विस्फोट कर गंभीर नुकसान पहुंचाया गया, जिससे इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया है। यह घटना बरहेट थाना क्षेत्र के रांगा घुट्टू गांव के पास मंगलवार देर रात हुई, जब लालमटिया-फरक्का एमजीआर रेलवे लाइन के एक बड़े हिस्से को विस्फोट से उड़ा दिया गया। हालांकि, गनीमत रही कि इस समय ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं थी, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
स्थानीय पुलिस और रेलवे अधिकारियों के अनुसार, विस्फोटक से ट्रैक के लगभग 500 सेंटीमीटर हिस्से को उड़ा दिया गया, जिससे वह कई मीटर दूर जा गिरा। धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही रेलवे और झारखंड पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी। रेलवे की टीमें अब क्षतिग्रस्त ट्रैक को जल्द से जल्द दुरुस्त करने में जुटी हैं ताकि ट्रेन सेवाएं फिर से सामान्य हो सकें।
प्रारंभिक जांच में यह संदेह जताया जा रहा है कि इस वारदात के पीछे नक्सलियों का हाथ हो सकता है, हालांकि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सभी कोणों से मामले की पड़ताल कर रही हैं। साहिबगंज के एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और संदिग्धों की तलाश जारी है। घटना से रेल यातायात प्रभावित हुआ है, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
इस विस्फोट के कारण रेल ट्रैक की मरम्मत और जांच प्रक्रिया में समय लग सकता है। अधिकारियों ने यात्रियों से संयम बरतने और वैकल्पिक यातायात साधनों का उपयोग करने की अपील की है।