रांची
झारखंड सरकार ने 21 और 22 सितंबर को आयोजित होने वाली झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JSSC CGL) के मद्देनजर एक बड़ा फैसला लिया है। पेपर लीक जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के उद्देश्य से सरकार ने दोनों दिन सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक पूरे राज्य में इंटरनेट सेवा को स्थगित करने का आदेश जारी किया है।
गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, यह कदम परीक्षा के निष्पक्ष संचालन और किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए उठाया गया है। राज्य में पहले भी पेपर लीक की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनके चलते सरकार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इन मामलों को देखते हुए सरकार ने इस बार अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्णय लिया है।
पेपर लीक पर सख्ती, मुन्ना भाइयों पर कसेंगे शिकंजा
राज्य में पूर्व में हुई पेपर लीक की घटनाओं में ज्यादातर व्हाट्सएप के माध्यम से पेपर लीक होने के प्रमाण मिले थे। इसे ध्यान में रखते हुए इस बार सरकार ने मुन्ना भाइयों और गिरोह के लोगों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष तैयारी की है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
‘परीक्षार्थियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता’ – हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए सभी तैयारियों की समीक्षा की गई है और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं भी दीं और आश्वासन दिया कि परीक्षा का संचालन पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ होगा।
इस दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी।