झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ आदिवासी नेता चंपई सोरेन ने बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी की वर्तमान कार्यशैली और नीतियों से असंतुष्टि जताते हुए अपने पदों से भी इस्तीफा दे दिया। चंपई सोरेन ने 30 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की घोषणा की है।
अपनी विदाई की घोषणा करते हुए सोरेन ने कहा, “मैंने झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। मैं झारखंड के आदिवासियों, दलितों, पिछड़े वर्गों और आम जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखूंगा।”
चंपई सोरेन ने JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन को संबोधित एक पत्र में पार्टी की दिशा को लेकर अपनी असंतुष्टि व्यक्त की और कहा कि उन्हें मजबूर होकर यह कदम उठाना पड़ा।
सोरेन ने विधानसभा से भी इस्तीफा दे दिया है, जिसकी सूचना उन्होंने एक अलग पत्र के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष को दी। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी एक पत्र भेजकर अपने मंत्री पद से औपचारिक रूप से इस्तीफा दे दिया है।