कल्याणपुर, मुंगेर
बरियारपुर प्रखंड के कल्याणपुर गांव में दुर्गा पूजा के मौके पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन और परिवार विकास की ओर से बाल विवाह और बालश्रम के खिलाफ एक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर हज़ारों स्थानीय लोगों ने भाग लिया, जिसमें बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और युवा शामिल थे।
अभियान के दौरान दुर्गा पूजा पंडाल में बालश्रम और बाल विवाह के खिलाफ बैनर, पोस्टर और स्लोगन लगाए गए, जिनमें यह संदेश दिया गया कि बालश्रम अपराध है और बाल विवाह से न सिर्फ बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता है, बल्कि इससे स्वास्थ्य पर भी गंभीर प्रभाव पड़ता है। जागरूकता के लिए लगाए गए स्लोगनों में “बालश्रम रोको, शिक्षा दो” और “कम उम्र में ब्याह, जीवन पर पड़ता है भारी” जैसे संदेश प्रमुख थे।
स्थानीय बालश्रम अधीक्षक और बाल संरक्षण समिति ने भी इस अभियान में अपना योगदान दिया। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि किसी भी तरह की बालश्रम या बाल विवाह की जानकारी मिलती है, तो वे 1098 चाइल्ड लाइन या 112 पर तुरंत सूचना दें। संस्था ने इस बात पर ज़ोर दिया कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि बाल विवाह और बालश्रम न केवल बच्चों के अधिकारों का हनन करते हैं, बल्कि उनके मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक विकास में भी बाधा डालते हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण समुदायों में इन मुद्दों के प्रति जागरूकता फैलाना था ताकि बालश्रम और बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाप्त किया जा सके।
कार्यक्रम में शामिल लोगों ने इन समस्याओं के प्रति अपनी चिंता जताई और इनसे निपटने के लिए जागरूक रहने का संकल्प लिया। संस्था का यह प्रयास एक कदम है बच्चों को भयमुक्त और सुरक्षित जीवन देने की दिशा में।