Jamalpur
काली पहाड़ी से सटी नहर में फिर से पानी देख शहरवासी हुए खुश। मालूम हो कि नहर से मिट्टी खोदने के कारण नहर की शोभा बढ़ाने वाला कमल का पौधा भी नष्ट हो गया है। इसे देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता आशीष कुमार ने कूरियर से कमल का बीच मंगवाया और नहर में पूजा-अर्चना कर बीज बोये। संतमत के आचार्य शीलनिधान बाबा, राजू पाठक एवं प्रीतम जी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की तथा जलाशय एवं लोटस लेक को पूर्व की भांति पुनर्जीवित करने के लिए भगवान से प्रार्थना की।
आपको बता दें कि नहर एवं लोटस लेक को पुनर्जीवित करने की प्रारंभिक पहल की सराहना करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता आशीष कुमार अधिवक्ता को डॉ. एके शर्मा ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर डॉ. एके शर्मा ने कहा कि नहर में जड़ से कमल के पौधे को पुनर्जीवित करने में अधिवक्ता आशीष कुमार द्वारा की गयी पहल काफी सराहनीय एवं प्रशंसनीय है।
अधिवक्ता आशीष कुमार ने कहा कि अगर हम सोशल मीडिया चेक करेंगे तो पता चलेगा कि नहर की खुदाई सबसे पहले मेरे द्वारा करायी गयी थी और अब जब कमल का पौधा पूरी तरह से जड़ से नष्ट हो गया है, तो ऐसी स्थिति में हमने बाहर कुरियर से कमल के बीज ऑर्डर करके मंगवाया है, हम उन्हें पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ नहर में प्रवाहित कर रहे हैं। ताकि शहर की शान लोटस लेक फिर से शहर की खूबसूरती को निखार सके। वहीं मौके पर आचार्य शीलनिधान बाबा, डॉ. एके शर्मा, आशीष कुमार अधिवक्ता, शंकर सिंह, भवेश चौधरी, डॉ. राजीव गुप्ता, अमित कुमार मंडल, विनोद राम, प्रीतम जी, राजन कुमार चौरसिया समेत शहर के कई बुद्धिजीवी नागरिक मौजूद थे।