जननायक कर्पूरी ठाकुर को जेडीयू ने दी श्रद्धांजलि, ‘कर्पूरी की पुकार…नीतीशे कुमार’ पुस्तक का विमोचन
पटना। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में ‘कर्पूरी चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
‘कर्पूरी की पुकार…नीतीशे कुमार’ का विमोचन
कार्यक्रम के दौरान ‘कर्पूरी की पुकार…नीतीशे कुमार’ पुस्तक का विमोचन किया गया। इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार, परिवहन मंत्री शीला मंडल, पार्टी नेता छोटू सिंह, धीरज सिंह कुशवाहा, नंदकिशोर कुशवाहा और कोमल सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
श्रवण कुमार बोले – कर्पूरी जी के आदर्शों पर चल रही जेडीयू
इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, “जननायक कर्पूरी ठाकुर का जीवन संघर्ष और समाज सेवा का प्रतीक रहा है। उनके विचारों को आत्मसात करते हुए जनता दल यूनाइटेड न्याय के साथ विकास की राह पर चल रही है।”
“नीतीश कुमार ने किया सपनों को साकार” – शीला मंडल
परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा, “कर्पूरी जी के योगदान को शब्दों में समेटना आसान नहीं है। उनकी नीतियों के कारण ही आज सामाजिक न्याय की रोशनी गांव-गांव तक पहुंची है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्पूरी जी के सपनों को साकार किया है, जिससे समाज के सभी वर्गों को आगे बढ़ने का मौका मिला है।”
कार्यक्रम में मौजूद नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों को याद किया और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। साथ ही, बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों की भी सराहना की।