बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। राज्य की अधिकतर नदियाँ उफान पर हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालने से नहीं चूक रहे हैं। हाल ही में खगड़िया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के बलौर घाट पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बागमती नदी की उपधारा में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई।
घटना शनिवार की है, जब 7 साल का धर्मवीर कुमार और 8 साल का सुपर कुमार लकड़ी चुनने के लिए बलौर घाट पहुंचे थे। लकड़ी चुनने के बाद दोनों ने नदी में नहाने का निर्णय लिया, लेकिन नहाने के दौरान दोनों बच्चे नदी की तेज धारा में बह गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चों को डूबता देख, तत्परता से नदी में कूदकर उन्हें बाहर निकाला और तुरंत सदर अस्पताल ले गए। लेकिन, डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद से बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
City Correspondent Nihal Dev Dutta