खगड़िया
बिहार के खगड़िया जंक्शन पर रेल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेन से करीब 300 किलो कछुआ बरामद किया है। इस सिलसिले में तीन तस्करों को भी हिरासत में लिया गया है, जो उत्तर प्रदेश से पश्चिम बंगाल की ओर कछुआ तस्करी कर रहे थे।
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को गुप्त सूचना मिली थी कि 19305 डाउन ट्रेन के S-4 कोच में कुछ संदिग्ध लोग मौजूद हैं। खगड़िया स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर RPF की टीम ने कोच की तलाशी ली, जिसमें जुट के 9 बोरे और 7 बैग में भरे कछुए मिले। कछुओं का कुल वजन लगभग 300 किलो आंका गया है।
आरपीएफ के प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान सोनू कुमार, साहिल कुमार और शिवा कुमार के रूप में हुई है। ये सभी उत्तर प्रदेश के सुल्तानगंज के रहने वाले हैं और कछुआ लेकर पश्चिम बंगाल के रायगंज जा रहे थे।
सूत्रों के अनुसार, यह खेप उत्तर प्रदेश से पश्चिम बंगाल के विभिन्न बाजारों में अवैध रूप से बेचे जाने के लिए भेजी जा रही थी। फिलहाल, पुलिस ने तस्करों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।
यह कार्रवाई वन्यजीव तस्करी पर रोकथाम की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इससे पहले भी कछुओं की तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं।