खगड़िया के माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल में स्थापना दिवस पर बिखरा सांस्कृतिक रंग, छात्रों ने दी मोहक प्रस्तुतियाँ
— संवाददाता, खगड़िया

खगड़िया। माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, खगड़िया में शनिवार को 44वां स्थापना दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की बहुरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्सव का माहौल रहा।

समारोह की शुरुआत परंपरागत रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ हुई। प्राचार्या श्रीमती रीतू श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उद्घाटन भाषण दिया और विद्यालय की अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

कक्षा 7 की छात्रा द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना ने समूचे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। वहीं, कक्षा 6 एवं 7 के विद्यार्थियों ने पारंपरिक नृत्य से मंच को जीवंत कर दिया। इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की कोरियोग्राफी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा की गई थी, जिसमें शरीक खान का मार्गदर्शन प्रमुख रहा।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार विधान परिषद की सदस्य श्रीमती अनामिका सिंह पटेल ने अपने संबोधन में खगड़िया के ऐतिहासिक योगदान की चर्चा करते हुए विद्यालय के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि “ऐसे कार्यक्रम छात्रों को न केवल आत्मविश्वास प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति से जोड़ते भी हैं।”

समारोह में छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। विद्यालय परिवार ने आयोजन को सफल बनाने में एकजुटता दिखाई। आयोजन का उद्देश्य केवल उत्सव मनाना नहीं था, बल्कि यह संदेश देना भी था कि शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की आधारशिला है।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या ने सभी शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह आशा जताई कि विद्यालय इसी तरह आगे भी शिक्षण और संस्कार की परंपरा को जीवित रखेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *