खेलेगा भारत, जीतेगा डिजिटल भारत!
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पहली बार ई-स्पोर्ट्स की एंट्री, BGMI से लेकर शतरंज तक युवाओं को मिलेगा नया मंच
पटना। प्रतिनिधि।
देश में डिजिटल खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ में ई-स्पोर्ट्स को पहली बार डेमो स्पोर्ट के रूप में शामिल किया गया है। इस आयोजन में बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI), स्ट्रीट फाइटर 6, ई-फुटबॉल और शतरंज जैसे लोकप्रिय गेम्स को शामिल किया गया है।
6 और 7 मई को पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होंगे मुकाबले
ई-स्पोर्ट्स के ये मुक़ाबले 6 और 7 मई को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किए जाएंगे। मोबाइल और कंसोल, दोनों प्लेटफॉर्म्स पर खेले जाने वाले इन मुकाबलों में देशभर के युवा गेमर्स अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
शतरंज बना डिजिटल युग का रणनीतिक सितारा
जहां BGMI देश का सबसे लोकप्रिय गेम माना जाता है, वहीं शतरंज की ई-स्पोर्ट्स में मौजूदगी इस बार खास आकर्षण का केंद्र बनी है। पारंपरिक खेल से डिजिटल दुनिया तक सफर तय कर चुकी यह बुद्धि आधारित प्रतियोगिता हाल ही में Esports World Cup 2025 का भी हिस्सा बनी थी, जिसका इनाम राशि 12.6 करोड़ रुपये रही।
बिहार बना अग्रदूत, पहले ही हो चुके हैं राज्य स्तरीय आयोजन
KIYG 2025 से पहले ही बिहार ने ई-स्पोर्ट्स की दिशा में उल्लेखनीय पहल की है। राज्य में पिछले एक वर्ष में बिहार स्टेट ई-स्पोर्ट्स ओपन चैम्पियनशिप और इंटर स्कूल एंड कॉलेज ई-स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप जैसे आयोजन सफलतापूर्वक कराए जा चुके हैं।
देश के अन्य राज्य भी पीछे नहीं
महाराष्ट्र, तमिलनाडु और नागालैंड जैसे राज्य भी ई-स्पोर्ट्स को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। ये प्रयास ना सिर्फ गेमिंग को मुख्यधारा में ला रहे हैं, बल्कि नए टैलेंट को मंच देने का कार्य भी कर रहे हैं।
“यह सिर्फ टूर्नामेंट नहीं, भविष्य का निर्माण है” – अक्षत राठी
NODWIN गेमिंग के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक अक्षत राठी ने कहा, “यह पहल दर्शाती है कि अब ई-स्पोर्ट्स पारंपरिक खेलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। खास बात यह है कि शतरंज जैसे खेल को भी डिजिटल माध्यम से जोड़ा गया है, जो वैश्विक रुझानों से मेल खाता है। यह सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि छोटे शहरों से उभरती प्रतिभाओं को मंच देने का एक सुनहरा अवसर है।”
एशियाई खेलों और ओलंपिक में भी बढ़ रही है भागीदारी
गौरतलब है कि ई-स्पोर्ट्स को 2026 के एशियाई खेलों में आधिकारिक पदक खेल के रूप में शामिल किया गया है और 2027 में ओलंपिक ई-स्पोर्ट्स गेम्स की भी शुरुआत होनी है।