खिलाड़ियों को फिटनेस मंत्र: मुंगेर में खो-खो बालिका शिविर में डॉ. अनुराधा ने दिए स्वास्थ्य टिप्स

मुंगेर,

खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत बिहार स्टेट खो-खो बालक एवं बालिका प्रशिक्षण शिविर मुंगेर के इंडोर स्टेडियम एवं पोलो ग्राउंड परिसर में जारी है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में प्रदेशभर से चयनित बालक एवं बालिका खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के बालिका खिलाड़ियों को डॉ अनुराधा ने दिए स्वास्थ्य संबंधी टिप्स

शिविर के दौरान मुंगेर की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराधा ने बालिका खिलाड़ियों से विशेष मुलाकात की। म्यूजियम मुंगेर में आयोजित इस सत्र में उन्होंने महिला खिलाड़ियों को स्वास्थ्य संबंधी जरूरी जानकारियां दीं और फिटनेस के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. अनुराधा ने किशोरावस्था में होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के उपाय भी विस्तार से समझाए। उनके सुझावों ने खिलाड़ियों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार किया।

हरिमोहन सिंह के नेतृत्व में मुंगेर शिविर का उत्कृष्ट संचालन

शिविर का नेतृत्व मुंगेर जिला खो-खो संघ के सचिव और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह कर रहे हैं। हरिमोहन सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों को तकनीकी दक्षता बढ़ाने के लिए एनआईएस (नई दिल्ली) से आए पुरुष एवं महिला कोच प्रशिक्षण दे रहे हैं। स्किल डेवलपमेंट से लेकर खेल की बारीकियों तक हर पहलू पर खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि वे आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बिहार का गौरव बढ़ा सकें।

मुंगेर, भागलपुर, लखीसराय, बांका, पटना, जमुई, पश्चिम चंपारण, वैशाली, गोपालगंज सहित दर्जनों जिलों के प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस शिविर में शामिल होकर अपने खेल कौशल को निखार रहे हैं। शिविर में खिलाड़ियों के मानसिक और शारीरिक विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे वे भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *