खिलाड़ियों से मिले विधायक प्रणव यादव, कहा– हर कदम पर मिलेगा सरकार का साथ
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत मुंगेर में खो-खो प्रशिक्षण शिविर जारी
मुंगेर। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत बिहार राज्य स्तरीय खो-खो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन इन दिनों मुंगेर के इंडोर स्टेडियम और पोलो ग्राउंड परिसर में जारी है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा संचालित इस विशेष शिविर का संचालन खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू के निर्देशन में किया जा रहा है।
शिविर में पटना, मुंगेर, भागलपुर, बांका, जमुई, लखीसराय, गोपालगंज, वैशाली, पश्चिम चंपारण समेत बिहार के दर्जनों जिलों से चयनित बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की तैयारियों के तहत खो-खो खेल की बारीकियों की जानकारी दी जा रही है।
बुधवार को मुंगेर विधायक प्रणव यादव शिविर स्थल पर पहुंचे और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बालक-बालिका खिलाड़ियों से संवाद किया। उनके साथ मुंगेर जिला खो-खो संघ के सचिव तथा जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के संस्थापक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह भी मौजूद थे।
विधायक यादव ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल न सिर्फ जीवन को अनुशासित बनाता है, बल्कि समाज में नेतृत्व क्षमता का विकास भी करता है। उन्होंने खिलाड़ियों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी दी। साथ ही, भविष्य में भी खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस प्रशिक्षण शिविर में नई दिल्ली से आए हुए एनआईएस पुरुष एवं महिला कोच खिलाड़ियों को स्किल डेवलपमेंट, खेल कौशल और तकनीकी दक्षता के लिए प्रशिक्षण दे रहे हैं। कोचों की देखरेख में खिलाड़ी खेल के प्रति समर्पण और अनुशासन के साथ बेहतरीन प्रदर्शन की तैयारी में जुटे हैं।