‘विराट’ शतक से पाकिस्तान पर भारत की धमाकेदार जीत
दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा और टीम को यादगार जीत दिलाई। चैंपियंस ट्रॉफी के इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली।
पाकिस्तानी बल्लेबाजी हुई धराशायी
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 241 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के लिए सऊद शकील (76 गेंदों में 62 रन) और कप्तान मोहम्मद रिज़वान (77 गेंदों में 46 रन) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों के सामने बाकी बल्लेबाज टिक नहीं पाए।
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट (40 रन देकर) झटके, जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट (31 रन देकर) लेकर पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया। उन्होंने बाबर आज़म (23) और सऊद शकील को आउट कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
कोहली के बल्ले से निकला शतक, भारत की आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 42.3 ओवर में 244/4 रन बनाकर जीत दर्ज की। विराट कोहली ने अपनी विराट पारी खेलते हुए 111 गेंदों पर 100 रन की नाबाद पारी खेली। उनके साथ शुभमन गिल (46 रन, 52 गेंद) और श्रेयस अय्यर (56 रन, 67 गेंद) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।
कप्तान रोहित शर्मा (15 गेंदों में 20 रन) ने भी आक्रामक शुरुआत दी, लेकिन शाहीन अफरीदी की बेहतरीन गेंद पर वह आउट हो गए।
पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने के कगार पर
इस जीत के साथ भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरी जीत दर्ज की और सेमीफाइनल की राह लगभग तय कर ली। वहीं, पाकिस्तान की टीम लगातार दो हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने के संकट में आ गई है।
संक्षिप्त स्कोर
पाकिस्तान: 241/10 (49.4 ओवर)
(सऊद शकील 62, मोहम्मद रिज़वान 46, खुशदिल शाह 38; हार्दिक पांड्या 2/31, कुलदीप यादव 3/40)
भारत: 244/4 (42.3 ओवर)
(विराट कोहली नाबाद 100, शुभमन गिल 46, श्रेयस अय्यर 56; अबरार अहमद 1/28)