कोलकाता ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को 1 रन से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें कायम
एडन गार्डन्स में रसेल की तूफानी पारी और गेंदबाजों के दम पर केकेआर की जीत
कोलकाता। आईपीएल 2025 के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रविवार को एडन गार्डन्स स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 1 रन से शिकस्त दी। इस जीत के साथ केकेआर ने प्लेऑफ की दौड़ में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है, जबकि राजस्थान की टीम अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 206 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर तक चले इस मुकाबले में दर्शकों को भरपूर रोमांच देखने को मिला।
रसेल की आतिशी पारी, अंगकृष और गुरबाज ने रखी नींव
कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल ने मात्र 25 गेंदों में नाबाद 57 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने अंतिम ओवरों में जमकर रन बटोरे और टीम को 200 के पार पहुंचाया। उनके अलावा युवा बल्लेबाज़ अंगकृष रघुवंशी ने 44, रहमानुल्ला गुरबाज ने 35 और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 30 रन बनाए।
राजस्थान के लिए युधवीर सिंह चरक ने सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट मात्र 26 रन देकर झटके, जबकि जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा और रियान पराग को भी एक-एक सफलता मिली।
रियान पराग की धमाकेदार पारी नहीं दिला सकी जीत
207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत धीमी रही, लेकिन रियान पराग ने 45 गेंदों पर तूफानी 95 रन बनाकर मुकाबले को आखिरी ओवर तक जिंदा रखा। यशस्वी जायसवाल ने 34 और शिमरोन हेटमायर ने 29 रन जोड़े, पर कोई भी बल्लेबाज़ आखिरी क्षणों में टीम को जीत तक नहीं ले जा सका।
कोलकाता की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 2/32, मोईन अली ने 2/43 और हर्षित राणा ने 2/41 का योगदान दिया। वहीँ, वैभव अरोड़ा ने भी एक अहम विकेट लिया।
अंतिम ओवर बना निर्णायक
अंतिम ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे, लेकिन हर्षित राणा की सधी हुई गेंदबाजी ने राजस्थान के बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और केकेआर ने 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की।
संक्षिप्त स्कोर:
कोलकाता नाइट राइडर्स – 206/4 (रसेल नाबाद 57, अंगकृष 44)
राजस्थान रॉयल्स – 205/8 (रियान पराग 95, वरुण 2/32)