कोशी नदी में डूबने से युवक की मौत, संजय खंडेलिया ने परिजनों से की मुलाकात, युथ फाउंडेशन ने दी आर्थिक सहायता
खगड़िया
कोशी नदी एक बार फिर किसी परिवार के लिए दुःख की वजह बन गई। मारर उत्तर सारो टोला, वार्ड संख्या 2 निवासी पवन सदा के पुत्र की कोशी नदी में डूबने से हुई दर्दनाक मौत ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।
जैसे ही यह सूचना भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं युथ फाउंडेशन खगड़िया के मुख्य संरक्षक संजय खंडेलिया को मिली, वे तत्काल पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढाढ़स बंधाया और भरोसा दिलाया कि इस कठिन समय में समाज एवं संगठन पूरी तरह उनके साथ खड़ा है।
दुःख की इस घड़ी में युथ फाउंडेशन की ओर से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। श्री खंडेलिया ने सहायता राशि सौंपते हुए कहा कि यह योगदान परिवार को थोड़ी राहत देने का प्रयास है और संगठन हर संभव मदद को तैयार है।
संजय खंडेलिया ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने की कामना की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनके इस संवेदनशील कदम की सराहना करते हुए कहा कि संजय खंडेलिया हमेशा ज़मीनी स्तर पर लोगों के साथ खड़े रहते हैं, यही उनकी असली पहचान है।