कृषि से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम: 13 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
खड़गपुर। यूको बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में आयोजित 13 दिवसीय कृषि उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मंगलवार को प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को कृषि क्षेत्र की नवीन तकनीकों से अवगत कराया गया और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के समापन समारोह में आरसेटी निदेशक रोहन एवं धान फाउंडेशन के प्रतिनिधि संतोष कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां की 70 प्रतिशत आबादी आज भी खेती पर निर्भर है। ऐसे में आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी से किसानों को न केवल बेहतर फसल उत्पादन मिलेगा, बल्कि वे लाभकारी व्यवसाय भी स्थापित कर सकेंगे।
प्रशिक्षण में खड़गपुर प्रखंड के कुल 28 युवाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान मिट्टी की जांच और पहचान, मानसून पैटर्न की समझ, जैविक खेती, उन्नत बीजों का चयन, बीज उपचार, क्रॉप प्लानिंग, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण सहित कृषि क्षेत्र में मुनाफा बढ़ाने की रणनीतियों पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही सरकार द्वारा कृषि व्यवसाय हेतु दिए जाने वाले बैंक ऋण की प्रक्रिया से भी प्रशिक्षुओं को अवगत कराया गया।
निदेशक रोहन ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और बैंक की सहायता से अपने व्यवसाय को बड़े स्तर पर शुरू करने की सलाह भी दी।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अतिथि संकाय सदस्य सुजीत कुमार द्वारा संचालित किया गया, जिसमें देवेंद्र कुमार, कार्यालय सहायक नीतीश कुमार, आदित्य एवं कुणाल राज समेत सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
इस प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को खेती को पारंपरिक सोच से बाहर निकालकर एक उद्यम के रूप में अपनाने की दिशा में प्रेरित किया गया।
रिपोर्ट – जुवेरिया ज़फ़र