कूड़े के ढेर में सरस्वती पूजा, नगर परिषद की लापरवाही पर उठे सवाल

जमालपुर। एक ओर जहां पूरा नगर सरस्वती पूजा के उल्लास में डूबा है, वहीं दूसरी ओर नगर परिषद की उदासीनता के कारण कई मोहल्लों में कूड़े के ढेर के बीच ही मां सरस्वती की पूजा अर्चना करनी पड़ी। जमालपुर सदर फाड़ी, खलासी मोहल्ला, ताराचंद गली और डीह जमालपुर सहित कई इलाकों में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।

### वार्ड वासियों ने जताई नाराजगी

स्थानीय निवासी गुड्डू कुमार, मनीष कुमार, प्रेम कुमार और राजन यादव ने बताया कि नगर परिषद की लापरवाही के कारण पूरे इलाके में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि सदर बाजार क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय की कोई सुविधा नहीं होने के कारण राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थिति इतनी गंभीर है कि लोग मजबूरी में गलियों में ही शौच करने को विवश हैं, जिससे इलाके में बदबू और अस्वच्छता का माहौल बना हुआ है।

### महिला पार्षदों के बावजूद शौचालय का अभाव

इस मुद्दे पर वार्ड पार्षद साईं शंकर ने भी नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जमालपुर के सदर बाजार क्षेत्र में अब तक एक भी डीलक्स शौचालय नहीं बनाया गया है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद में महिला चेयरमैन, महिला वाइस चेयरमैन और 18 महिला पार्षद होने के बावजूद महिलाओं को आपातकालीन स्थिति में भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।

### नगर परिषद की अनदेखी से बढ़ रही परेशानी

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार नगर परिषद से सफाई व्यवस्था और शौचालय निर्माण की मांग की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो नागरिकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा सकता है।

सरस्वती पूजा के दौरान जिस तरह लोगों को कूड़े के बीच पूजा करने को मजबूर होना पड़ा, उसने नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *