पटना के अनिसाबाद स्थित चित्रगुप्त समाज में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 2 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को भव्य तरीके से मनाने पर विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच के अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है, लेकिन उसी दिन लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन भी होता है, जो अक्सर उपेक्षित रह जाता है। इसी उपेक्षा को समाप्त करने के उद्देश्य से 2016 में इस मंच का गठन किया गया था।
अजय वर्मा ने बताया कि विचार मंच के गठन के बाद से शास्त्री जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है। इससे पहले न तो इस दिन को याद किया जाता था और न ही इसे मनाया जाता था। मंच का उद्देश्य शास्त्री जी की विरासत को जन-जन तक पहुँचाना और उनके आदर्शों को पुनर्जीवित करना है।
लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच इस विशेष अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों से उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करता है। इनमें शिक्षा, कला, खेल, और समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले लोगों को शामिल किया जाता है।
इस बैठक में मंच के अन्य सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें विजय कुमार सिन्हा, राजीव रंजन (उपाध्यक्ष), पुष्कर सिन्हा (महासचिव), गौरव नंदन सहाय, पंकज सिन्हा (सचिव), राकेश रंजन (उपसचिव), मंटू सहाय, बिपिन कुमार सिन्हा और अन्य सदस्य प्रमुख रूप से शामिल थे। बैठक के दौरान 2 अक्टूबर को होने वाले आयोजन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।