नीतीश के लिए ‘महागठबंधन के दरवाजे खुले’

पटना

राजनीतिक हलकों में उस समय हलचल मच गई जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया। लालू ने कहा कि “महागठबंधन के दरवाजे नीतीश कुमार के लिए खुले हैं।” उनके इस बयान ने सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू कर दिया है।

यह टिप्पणी उस समय आई जब 1 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन मनाया जा रहा था। इस अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी उपस्थित थे। पत्रकारों ने जब लालू प्रसाद से नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने की संभावना पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा, “हमारे दरवाजे जनता के लिए और नीतीश कुमार के लिए हमेशा खुले हैं। अगर वे आना चाहें और साथ काम करना चाहें, तो उनका स्वागत है।”

तेजस्वी यादव का बयान और लालू का पलटवार

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले लालू के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था कि “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थक चुके हैं और महागठबंधन के दरवाजे उनके लिए बंद हैं।” हालांकि, तेजस्वी ने यह भी जोड़ा था कि इस मामले में अंतिम फैसला पार्टी नेतृत्व का होगा, और सभी उसे स्वीकार करेंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *