बोले – “बीजेपी को सत्ता से हटाना है”
गया
बिहार विधानसभा उपचुनाव के अंतर्गत बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला। बेलागंज के बस पड़ाव मैदान में आयोजित इस रैली में भारी संख्या में समर्थक जुटे थे, जिन्होंने लालू यादव का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया।
लालू ने अपने चिर-परिचित अंदाज में जनता को संबोधित करते हुए कहा, “हमने कई लोगों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाया है, अब जनता का समय है कि बीजेपी को सत्ता से हटाकर लालटेन का समर्थन करे।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “इनको सात समुंदर पार फेंकना है और इसके लिए गठबंधन को वोट देना जरूरी है।”
लालू प्रसाद ने जनता से अपील की कि वे एकजुट होकर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में “लालटेन” का बटन दबाएं और आरजेडी के उम्मीदवार को विजयी बनाएं। उन्होंने कहा, “अब समय नहीं है, ताकत को संगठित रखिए, हमारी ताकत को कोई तोड़ नहीं सकता।”
इस मौके पर लालू के तीखे तेवर और भाषण ने समर्थकों में जोश भर दिया, जिससे आगामी उपचुनाव में बीजेपी के खिलाफ गठबंधन को मजबूत जनसमर्थन मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है।